श्रीनगर । कश्मीर में सूफियों और ऋषियों की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग आगे आया है। विभाग की ओर से तीन दिवसीय सूफी महोत्सव का आयोजन श्रीनगर में किया गया है ताकि लोग पुरानी परम्पराओं, संस्कृति और शिक्षा से रूबरू कर सके। सूफी महोत्सव का आयोजन श्रीनगर के एसकेआईसीसी में किया गया है। सूफी महोत्सव के आयोजन में पर्यटन विभाग के अलावा संस्कृति विभाग, वक्फ बोर्ड तथा अन्य कई विभागों का भी योगदान है। सूफी महोत्सव का उद्घाटन उपराज्यपाल के सलाहकार आरआर भटनागर ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सूफीवाद खुद से साक्षात्कार का एक तरीका है और हमारे सूफियों और ऋषियों ने जो मार्ग हमें दिखाया है उस पर सभी को चलना चाहिए।
बता दें कि तीन दिवसीय सूफी महोत्सव के दौरान चश्मा शाही, पहलगाम और एसकेआईसीसी में सूफियों और ऋषियों की शिक्षाओं पर प्रकाश डालने वाले कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इतना ही नहीं सूफी महोत्सव में लोगों की अपार भीड़ उमड़ रही हैं।