कप्तान सुनील छेत्री की अगुवाई में भारतीय फुटबॉल टीम शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर एशिया कप क्वालिफायर्स में बढ़त बनाने के लिए उतरेगी। भारत ने क्वालिफिकेशन के तीसरे दौर के पहले मैच में कंबोडिया को 2-0 से हराया था। वहीं, अफगानिस्तान की टीम अपना पहला मैच हांगकांग से 2-1 से हार चुकी है। यह मैच अफगानिस्तान के लिए करो या मरो का होगा। यदि अफगानिस्तान की टीम हारती है, तो वह एशिया कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगी।37 वर्षीय सुनील छेत्री चाहेंगे कि अफगानिस्तान को हराकर क्वालिफाई करने के लिए अपना दावा मजबूत करें। इसके बाद क्वालिफाइंग राउंड का अंतिम मैच भारत को हांगकांग से खेलना होगा। वहीं, हांगकांग और कंबोडिया का मुकाबला भी शनिवार को होगा। भारत का मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा।एशिया कप फाइनल्स में लगातार दूसरी बार जगह बनाने के लिए भारत की निर्भरता सुनील छेत्री पर है। इसके अलावा लिस्टन कॉलेको, मनवीर सिह, उदंता सिंह, आशिक कुरुनियान और रोशन सिंह पर निगाहें टिकी रहेंगी।सक्रिय फुटबॉल खेल रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में सुनील छेत्री 82 गोल के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
अफगानिस्तान को हरा बढ़त लेने के लिए उतरेगी टीम इंडिया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय