इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू के काम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। वह अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। इस समय वह अपनी आगामी बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में तापसी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कैप्टन 'मिताली राज' की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है, मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर 20 जून रिलीज किया जाएगा।
तापसी पन्नू अभिनीत और वायकॉम 18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म का ट्रेलर आगामी 20 जून को रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए ट्रेलर के रिलीज डेट की जानकारी फैंस के साथ साझा की। पोस्ट में वह लिखते हैं, " एक ऐसी विरासत, जिसने जेंटलमैंस के गेम को फिर से परिभाषित किया। एक ऐसी कैप्टन, जो सिर्फ खिलाड़ी नहीं एक इंस्पिरेशन भी हैं।