कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बीते दिन आई तेजी पर ब्रेक लग गया। दोनों सूचकांकों ने लाल निशान पर शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक टूटकर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 16,400 के नीचे कारोबार की शुरुआत की। कारोबार आगे बढ़ने के साथ सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट तेज होती गई।
सेंसेक्स 951 अंक फिसलकर 54,368 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में 265 अंकों की गिरावट आ चुकी है और वह 16,213 के स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले बीते कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले थे, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद अंत में जोरदार बढ़त लेते हुए बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 428 अंक या 0.78 फीसदी की उछाल के साथ 55,320 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 122 अंक या 0.74 फीसदी की बढ़त लेते हुए 16,478 के स्तर पर बंद हुआ था