भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच ऋषभ पंत के लिए कई मायनों में खास रहा। ऋषभ पंत ने पहली बार भारतीय टीम की कमान संभाली और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। दिल्ली में टॉस के लिए उतरते ही ऋषभ पंत ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया और भारत के दूसरे सबसे युवा टी20 कप्तान बने। इस मामले में सुरेश रैना पहले नंबर पर हैं। हालांकि, ऋषभ पंत ने इस मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वो विराट कोहली के बाद भारत के सिर्फ दूसरे कप्तान बने, जिन्होंने अपने पहले ही टी20 मैच में हार का स्वाद चखा। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से मात दी। ऋषभपंत के लिए कप्तान के रूप में पहला मैच कई मायनों में विराट कोहली के समान रहा। उन्होंने विराट के बराबर ही रन बनाए और उसी अंतर से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने वाले भारत के दूसरे युवा टी20 कप्तान बने ऋषभपंत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय