नई  दिल्ली : सीबीआई आज पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन से पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी चेन्नई में मारन के बोट हाउस आवास पर बीएसएनएल की 300 हाई डाटा क्षमता की दूरसंचार लाइनों का कथित तौर पर इस्तेमाल किए जाने से जुड़े एक मामले में उनसे पूछताछ करेगी।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि मारन को कल पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए। उन्होंने अंतरिम अग्रिम जमानत के लिए आज मद्रास उच्च न्यायालय से संपर्क किया। सूत्रों ने कहा कि मारन आज जांच एजेंसी के मुख्यालय में पेश होंगे। मामले की जांच सीबीआई के विशेष कार्यबल द्वारा की जा रही है।

इससे पहले, मद्रास उच्च न्यायालय ने सन टीवी के तीन अधिकारियों- वी. गौथमन, एस. कन्नन और एल.एस. रवि को जमानत दी थी। इन लोगों को इस मामले में सीबीआई द्वारा हिरासत में लिया गया था।