साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल विग्नेश शिवन और नयनतारा की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आज वो दिन आ गया है। आज यानी 9 जून को नयनतारा और विग्नेश शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की शादी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिजॉर्ट और मेहमानों के बारे में कुछ खबरें आ रही है। नयनतारा-विग्नेश ने महाबलीपुरम में एक लग्जरी रिजॉर्ट पूरे वीकेंड के लिए बुक किया गया है। दोनों यही पर शादी करेंगे और रिसेप्शन देंगे। मेहमानों की बात करें तो साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे शादी में शिरकत कर सकते हैं।नयनतारा और विग्नेश शिवन महाबलिपुरम में सात फेरे लिए। कुछ दिन पहले ही कपल शादी के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सीएम स्टालिन को कार्ड देने पहुंचा था। शादी के लिए जिस लग्जरी रिजॉर्ट तो बुक किया गया है, उसमें कुल 129 कमरे और सभी बुक है। ऐसा माना जा रहा है कि शादी में कई फिल्मी हस्तियां शामिल होने वाली हैं।
नयनतारा और विग्नेश की शादी में सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल हुए। इतना ही नहीं शाहरुख का शादी वाला लुक भी वायरल हो रहा है। शाहरुख के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन शामिल हुए। इसके अलावा साउथ के कई सितारे विजय सेतुपति, बोनी कपूर, चिरंजीवी, सूर्या, सामंथा रुथ प्रभु, कार्ति ने भी कपल की शादी में शिरकत की।नयनतारा और विग्नेश पिछले 7 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और साल 2021 में दोनों ने सगाई कर ली थी। नयनतारा ने विग्नेश की फिल्म नानुम राउडीधन में काम किया था और यही से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी।