भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। जेपी नड्डा ने कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी में राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग रखी। इसे लेकर हाल ही में भाजपा से TMC में शामिल हुए जय प्रकाश मजूमदार ने विरोध किया। उन्होंने कहा- नेशनल लाइब्रेरी का उपयोग पॉलिटिकल मीटिंग के लिए नहीं किया जा सकता, ये कानून के खिलाफ है। TMC नेता जय प्रकाश ने नेशनल लाइब्रेरी की आथोरिटी पर सवाल उठाते हुए कहा- लाइब्रेरी के नियमों के मुताबिक इसका उपयोग पॉलिटिकल मीटिंग के लिए नहीं किया जा सकता। नेशनल लाइब्रेरी एक राष्ट्रीय विरासत है। इसके बावजूद भी भाजपा पिछले दरवाजे से इसका उपयोग कर रही है क्योंकि यह केंद्र शासित संस्थान है। भाजपा ये मीटिंग कर नियमों की धज्जियां उड़ा रही है।
भाजपा सांसद सौमित्र खान ने मीडिया को बताया कि भाजपा बुधवार शाम नेशनल लाइब्रेरी में राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक कर रही है। नेशनल लाइब्रेरी में ये मीटिंग भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चल रहे असंतोष को दूर करने और 2024 में बेहतर परिणाम के लिए की जा रही है।
भाजपा ने पार्टी मीटिंग के लिए चुनी कोलकाता नेशनल लाइब्रेरी
आपके विचार
पाठको की राय