पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की रिशेड्यूल वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। मुल्तान में 14 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। इस स्टेडियम में पिछला इंटरनेशनल मैच अप्रैल 2008 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। वेस्टइंडीज ने 1991 के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं जीती है और ऐसे में उसकी कोशिश 31 साल बाद इस सूखे को समाप्त करने की होगी। ये सीरीज पिछले साल दिसंबर का ही हिस्सा है, जिसे पूरा नहीं किया गया था। पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। और अब उसकी नजरें एक और सीरीज पर लगी हुई है।पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह सीरीज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे आज
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय