पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिला था। इस पत्र में 'सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल' करने की बात कही गई थी। पत्र मिलने के बाद से ही मुंबई पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। अभिनेता के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं सलमान की सिक्योरिटी को भी टाइट कर दिया गया है। बता दें कि इस वक्त अभिनेता, हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग में व्यस्त हैं।'कभी ईद कभी दिवाली' के सेट पर सुरक्षा व्यवस्था तीन गुना बढ़ा दी गई है। हर जगह छानबीन की जा रही है। प्रवेश करते वक्त और बाहर जाते वक्त प्रत्येक सदस्य की जांच की जा रही है। चाहे वह कोई भी हो। बता दें कि सलमान खान अगले 25 दिनों तक हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग करेंगे, जिसमें वह अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे।
'कभी ईद कभी दिवाली' के सेट पर बढ़ी सुरक्षा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय