बिहार में समस्तीपुर और बक्सर जिलों में तेल रिजर्व की मौजूदगी की जांच करने के लिए ONGC को पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस मिल गया है। बिहार सरकार ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी मंजूरी दे दी है। गंगा बेसिन में समस्तीपुर और बक्सर में तेल भंडार जानकारी मिलने के बाद ONGC ने दोनों ब्लॉकों की खोज के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। समस्तीपुर में 308 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में तेल की खोज अत्याधुनिक तकनीक से किया जाना है। वहीं बक्सर के 52.13 वर्ग क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थ की खोज की जाएगी।  

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पहला चरण नवीनतम भूकंपीय डाटा रिकॉर्डिंग प्रणाली का उपयोग करके 2डी भूकंपीय सर्वेक्षण करने का होगा। इसके बाद उन्नत तकनीक का उपयोग करके भू-रासायनिक सर्वेक्षण शुरू होगा। सर्वेक्षणों को आने वाले दिनों में गुरुत्वाकर्षण चुंबकीय और मैग्नेटो-टेल्यूरिक (एमटी) सर्वेक्षणों के साथ पूरा किया जाएगा।