जयपुर | राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान काॅलेज में सोमवार को दो गुट भिड़ गए। दोनों ने लाठी सरियों से जमकर उत्पात मचाया। एक दूसरे पर लाठियां चलाई। वाहनों में तोड़फोड़ की। लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं, थाने में शिकायत के बाद मंगलवार को दोनों गुटों को पूछताछ के लिए बुलाया। लेकिन कोई नहीं पहुंचा। दरअसल, मामला राजस्थान काॅलेज में छात्र नेता निर्मल चौधरी और मोहित यादव के गुटों में नारेबाजी करने के दौरान एक दूसरे पर गलत टिप्पणी करने पर बढ़ा। बाद में विवाद लाठी-सरिये निकालने तक पहुंच गया। विवाद के बाद पुलिस के पहुंचने पर छात्र नेता वहां से भाग निकले। दोनों गुटों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।पूरे मामले पर कुलपति राजीव जैन का कहना है कि छात्रों के बीच इस तरह का झगड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में इस तरह का माहौल सही नहीं है। मामले में पुलिस कार्रवाई करने को कहा है। छात्र नेता निर्मल चौधरी ने बताया कि कॉलेज में उनके समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान कुछ छात्र आए और नारेबाजी करने लगे।
राजस्थान काॅलेज में में जमकर चले लाठी-सरिए
आपके विचार
पाठको की राय