नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने विमान ईंधन के दाम में 2086.56 रुपए प्रति किलोलीटर की कमी की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।
कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस कटौती से दिल्ली में विमान ईंधन 51267.36 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। इससे पहले 01 अप्रैल को इसकी कीमत में 1025 रुपए प्रति किलोलीटर की कमी करने के बाद 01 मई और 01 जून को इसकी कीमत में लगातार दो बार में कुल 4015.92 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
तेल विपणन कंपनियॉं अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर के आधार पर प्रत्येक माह विमान ईंधन की कीमत की समीक्षा करती हैं।
विमान ईंधन हुआ 2086.56 रुपए सस्ता
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय