मुंबई: हाल में ‘तनु वेड्स मनु रिट्न्र्स’ फिल्म में नजर आईं अभिनेत्री स्वरा भास्कर को लगता है कि रुपहले पर्दे या पत्रिकाओं में दिखने वाली खूबसूरती ‘नकली’ है।
स्वरा से यहां ‘करियर स्ट्रगल्स एंड स्ट्रैटजीस फॉर वूमेन’ की पैनल चर्चा में खूबसूरती के बारे में उनका नजरिया पूछा गया। जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘खूबसूरती पर जिस तरह चर्चा की जा रही है, मैं उसके बारे में कुछ अप्रिय बयां करना चाहूंगी। मैं एक अभिनेत्री हूं और शुरुआत से ही मेरा उद्देश्य बॉलीवुड की मुख्यधारा की फिल्मों में शामिल होना रहा है। मेरे ख्याल से बतौर एक अभिनेत्री और लड़की, सुंदरता के जिस अर्थ से आमना-सामना होता है, वो काफी चौंकाने वाला है।’’
अक्सर सीधे-सादे किरदार निभाने वाली स्वरा ने फिल्मों में खूबसूरती के चित्रण पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘हम पत्रिकाओं या बॉलीवुड फिल्मों में जो चेहरे देखते हैं, वो बहुत असली और खूबसूरत हैं, लेकिन मुझे कहीं न कहीं लगता है कि वह खूबसूरती नकली है। यह संभवत: फोटोशॉप या तकनीक का नतीजा है।
पर्दे पर दिखने वाली खूबसूरती नकली : स्वरा
आपके विचार
पाठको की राय