जयपुर में नकली एशियन पेंट के गोदाम पर मुहाना थाना पुलिस ने दबिश कर दुकान मालिक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकली एशियन पेंट की कुल 30 बाल्टियां मिली है डीसीपी (साउथ) मृदुल कच्छावा ने बताया कि मुकेश लुहार (30) निवासी दुकान कृणाल पेंट सवाई माधोपुर डिग्गी रोड मुहाना को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के एशियन पेंटस के अधिकृत प्रतिनिधी मनोज कुमार सिंह ने मुहाना थाने में शिकायत दी। मुहाना इलाके में नकली एशियन पेंट बेचा जा रहा है। कॉपी राइट के तहत डिग्गी रोड पर स्थित कुनाल पेंटस पर चैक किया गया।
दुकान चेक करने पर नकली एशियन पेंट की 2 बाल्टियां मिली। पुलिस के साथ कुनाल पेंटस के गोदाम में चैक करने पर कुल 30 बाल्टियां नकली एशियन पेंट की मिली। पूछताछ में आरोपी ने एशियन कंपनी का नकली पेंट को असली बताकर बेचना बताया। साल 2019 से नकली पेंट को बेचकर लोगों और एशियन कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर रहा था।