बाइक पर जा रहे दो सगे भाइयों को बोलेरो रौंदते हुए निकल गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहा युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा भाई घायल हो गया। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सामने आया है। मामला जोधपुर के बोरोनाड़ा थाने के शिल्पग्राम का है। पुलिस के अनुसार घटना रविवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। संतोष नगर के रहने वाले मनोहरलाल के दोनों बेटे काम पर जा रहे थे। एसआई धर्माराम ने बताया कि सांगरिया पर रोड क्रॉस करते समय स्पीड में आ रही बोलेरो ने 18 साल के दुशाल खरे और बड़े भाई अजय को टक्कर मार दी। इसमें दुशाल की मौके पर ही मौत हो गई। अजय को एम्स ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ड्राइवर टक्कर के बाद भी स्पीड में कार दौड़ाता रहा। इसकी सीसीटीवी भी सामने आया है। एसआई धर्माराम ने बताया कि बोलेरो ड्राइवर की पहचान धन्नाराम प्रजापत मोरडा कल्याणपुर के तौर पर हुई है। वह कल्याणपुर के उमराई के एक महंत का ड्राइवर है। एक्सीडेंट के समय महंत के शिष्य भी गाड़ी में थे। उन्होंने ही अजय को एम्स पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।
बाइक सवार 2 भाइयों को बोलेरो ने रौंदा
आपके विचार
पाठको की राय