बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड अभिनेता हमेशा ही अपने काम से लोगों का ध्यान आकर्षित कर ही लेते हैं। वह एक ऐसे अभिनेता है, जो फिल्म के फायदे को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि एक संदेश दायक विषय को चुनकर फिल्म के लिए हां करते हैं। एक अच्छे अभिनेता होने के साथ आयुष्मान खुराना एक अच्छे गायक भी है और अब उनके अंदर का एक बेहतरीन शायर भी देखने को मिला है। अभिनेता आयुष्मान खुराना अपने काम के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जो ब्लैक एंड व्हाइट है। उनके सामने कैमरा भी दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, "खो जाएगी इन नकली टिमटिमाती बत्तियों की रोशनी कभी..अपने अंदर के उजालो को जिंदा रखना"।आयुष्मान खुराना की इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं और दिल वाली इमोजी से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। पोस्ट का कैप्शन फैंस को खासा पसंद आ रहा है। एक प्रसंशक ने लिखा, वाह द कैप्शन, इसी तरह से दूसरे प्रशंसक ने भी लिखा, भाई ऑलराउंडर खुराना। अन्य यूजर्स भी इसी तरह अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाते दिख रहे हैं।
आयुष्मान खुराना ने दिखाया शायराना अंदाज
आपके विचार
पाठको की राय