चीन का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल शंघाई फिल्म फेस्टिवल हमेशा जून में के मध्य में होता है। लेकिन इस बार शंघाई फिल्म फेस्टिवल कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अब ये महोत्सव अगले साल 2023 में आयोजित किया जाएगा। शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म आयोजन समिति का कहना है कि जून 2022 में आयोजित होने वाला फिल्म फेस्टिवल अगले साल तक के लिए स्थगित किया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने इसके लिए सभी का धन्यवाद कहा है और क्षमा भी मांगी है। उनका कहना है कि यदि कोरोना से कुछ राहत मिली और शर्तों की मंजूरी हुई तो दूसरी छमाही में प्रासंगिक फिल्म समारोहों और थीम वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई जाएगी और इसे आयोजित किया जाएगा।जनवरी 2020 के अंत से जुलाई 2021 तक चीन में कोरोना महामारी अपने चरम पर थी। इस दौरान सिनेमाघर बंद कर दिए गए थे और लॉकडाउन लगा दिया गया था। बाद में जब कोरोना कुछ कम हुआ तो फिर से सब खोला गया। वहीं कोरोना के डेल्टा वेरियंट के आने के बाद फिर से चीन में लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हुई थी। जिसके बाद फिर लॉकडाउन लगा दिया गया था। हालांकि 1 जून 2022 को शंघाई को फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई थी। फिलहाल चीन में फिर से कोरोना बढ़ने लगा है।
बढ़ते कोरोना की वजह से रद्द हुआ शंघाई फिल्म फेस्टिवल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय