भोपाल । भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में हर नगर निगम का संकल्प पत्र अलग-अलग जारी करेगी। वहीं प्रदेश स्तर पार्टी शहरी और विकास को नीतियों को लेकर एक घोषण पत्र जाराी किया जाएगा। यह निर्णय भाजपा की प्रदेश स्तरीय चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितांनद, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया और प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भगवान दास सबनानी व चुनाव संचाल समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि सभी जिलों और संभाग स्तर पर चुनाव समिति का गठन जल्द कर लिया जाए। वहीं पार्षद और महापौर को टिकट देने का क्राइटएरिया 9 जून की बैठक में फायनल किया जाएगा। पार्टी ने तय किया कि सभी सोलह नगर निगमों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। वहीं जहां जरूरत होगी, वहीं अन्य केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के कार्यक्रम तय किए जाएंगे।
विधायक-पूर्व विधायक पर फैसला 9 को-
पार्टी सूत्रों के मुताबिक महापौर के टिकट के लिए भाजपा नए चेहरों पर दांव लगाएगी ताकि पीढ़ी परिवर्तन का संकेत नीचे स्तर तक जा सके। वहीं मौजूदा विध्ाायकों को पार्टी विधानसभा चुनाव के नजरिए से टिकट नहीं देना चाहती है। इंदौर की तरह विधायक और महापौर एक ही व्यक्ति के पास नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी सोलह नगर निगमों में सर्व कराया है, टिकट का वितरण में यह आधार भी महत्वपूर्ण होगा।