जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों के साथ पुलिस और सेना की मुठभेड़ जारी है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी, जिनमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी शामिल है, मारा गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की तलाश अभी जारी है।इसी बीच, कुपवाड़ा के चकतारस इलाके में दूसरी मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सेना के जवान आपरेशन को अंजाम देने में जुटे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।दूसरी तरफ, बीएसएफ के जवानों एक आवाज सुनकर दो राउंड फायरिंग की। यह आवाज अखनूर इलाके में करीब 800 मीटर की ऊंचाई से आ रही थी। बीएसएफ ने यह जानकारी दी।
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
आपके विचार
पाठको की राय