बगहा में एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार घर में घुस गई। हादसा चौतरवा थाने के बहुअरवा गांव के पास हुआ। अनियंत्रित ब्रेजा कार एक घर में घुसने से हादसे में एक बुजुर्ग महिला और 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि 4 बच्चे गंभीर घायल हैं। घायल बच्चों को पुलिस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां शुरुआती इलाज के बाद उन्हें बेतिया रेफर कर दिया गया है वहीं मृतकों के शव को पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाई है। मृतकों में नीरज(8) , करिश्मा(7) और मतीसरा शामिल हैं। तो वहीं नीतीश(6), प्रियंका(4), गौरी डेढ़ साल और सोहन(8) गंभीर घायल हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। साथ ही कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर चौतरवा थाना की पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुटी है। हादसे के तुरंत बाद लोगों की भीड़ जुट गई और परिजनों में चीख-पुकार मच गई।आक्रोशित लोगों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने से रोक दिया है। पुलिस ब्रेजा कार के ड्राइवर और उसके मालिक के बारे में जानकारी लगाने में जुटी है।