नागौर में कुंए में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। इनमें से दो युवक सगे भाई थे। एक दूसरे को बचाने की कोशिश में तीनों की जान चली गई। घटना थांवला थाना क्षेत्र में रविवार शाम 5 बजे हुई। आसन में स्थित एक खेत में बने पानी के कुंए में गोपालराम पुत्र कालूराम (15), सुरेश पुत्र कालूराम (25) और साबुराम पुत्र चोथुराम बागरिया (25) डूब गए। साबूराम शादीशुदा है उसके तीन बच्चे भी हैं। वहीं गोपालराम और सुरेश सगे भाई थे।
प्यास लगने पर गोपालराम टांके पर पानी पीने गया था। इसी दौरान वो फिसलकर कुंए में गिर गया। उसे डूबता देख दोनों भाई बारी-बारी से टांके में कूद गए लेकिन तीनों गहराई के कारण बाहर नहीं निकल सके। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों के शव को कुंए से बाहर निकलवाकर थांवला के मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।