इंदौर । विजय नगर क्षेत्र स्थित रिलायंस ग्राउंड में रविवार रात आग लग गई। आगजनी में मैदान का बड़ा हिस्सा चपेट में आ गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पास में मौजूद एक निजी होटल में कार्यक्रम चल रहा था, वहां तक आग पहुंच सकती थी। घटना में मैदान की झाड़ियां जल गई।फायर कंट्रोल रूम के मुताबिक रात में रिलायंस ग्राउंड में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दो दमकल भेजे गई। आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ी। मैदान के चारों तरफ बाउंड्रीवाल थी और गेट छोटे होने से दमकलों को अंदर जाने में परेशानी आई। करीब तीस हजार लीटर पानी डाल आग पर काबू पाया गया। मैदान में मौजूद झाड़ियां जल गई।आग ने मैदान के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। वहीं मैदान के आसपास रोड होने से यहां लोगों की आवाजाही बनी रहती है ऐसे में आग लगी देख वाहन चालक व राहगीर रूक गए और फोटो व वीडियो बनाने लगे।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
खाली मैदान की झाड़ियों में लगी आग
आपके विचार
पाठको की राय