इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर से चेन्नई की आने और जाने वाली सीधी उड़ान को बंद कर दिया है। इस कारण इंदौर का न सिर्फ चेन्नई से बल्कि तमिलनाडु से भी सीधा हवाई संपर्क टूट गया है। अब तमिलनाडु जाने के लिए इंदौर से कोई भी सीधी उड़ान नहीं है। इस फ्लाइट के बंद होने से अब तिरुपति जाने वाले लोगों को भी परेशानी होगी।जानकारी के मुताबिक इंडिगो ने अक्टूबर से यह फ्लाइट शुरू की थी। इस फ्लाइट की शुरुआत की थी। यह फ्लाइट 6ई-6309 सुबह 5.20 बजे चेन्नई से रवाना होकर 7.25 बजे इंदौर पहुंचती थी और सुबह 8 बजे इंदौर से चेन्नई के लिए रवाना होकर 10.10 बजे चेन्नई पहुंचती थी। सुबह की फ्लाइट होने के कारण यात्रियों को काफी आसानी भी होती थी, लेकिन अब कंपनी ने इस फ्लाइट को बंद कर दिया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग बंद करते हुए इसे सिस्टम से भी हटा दिया है। यह फ्लाइट कब शुरू होगी, इसे लेकर भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी अधिकारियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन को इस फ्लाइट को बंद किए जाने को लेकर ऑपरेशनल कारणों का हवाला दिया है, वहीं एक्सपर्ट्स की माने तो फ्लाइट में लगातार यात्रियों की कमी के चलते कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।
इंदौर से चेन्नई की सीधी उड़ान हुई बंद
आपके विचार
पाठको की राय