कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेडिय़ाही में ग्यारह हजार के विद्युत तार की चपेट में आने से बालू लदा हाइवा में आग लग गई। हादसे में दो लोग जिंदा जल गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।बताया गया कि हाइवा से बालू उतारा जा रहा था। इसी क्रम में बिजली के 11 हजार का तार उसमें सट गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। दूसरी ओर चर्चा है कि तार टूटकर गिर गया। इसके कारण हाइवा में आग लगी। बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता सत्यपाल सिंह मिट़टी उतारने के दौरान बिजली के तार में डंफर के सट जाने से घटना हुई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।
11 हजार वोल्ट का तार गिरने से दो लोग जिंदा जले
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय