अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) के 22वें संस्करण के आगाज के साथ विजेताओं को पुरस्कार भी मिलने शुरू हो गए हैं। आईफा के मंच पर सबसे पहले बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड देने क्रिटिकेयर हॉस्पिटल से डॉ. नामजोशी और एक्ट्रेस लारा दत्ता पहुंचीं। दोनों ने विजेता की घोषणा की और जुबिन नौटियाल ने रातां लम्बियां (शेरशाह) के लिए यह अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। सिंगर ने इस अवॉर्ड को अपने माता-पिता को डेडिकेट किया है। अगला अवॉर्ड था बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का, जिसे देने जैकलीन फर्नांडीज और विकास पिट्टी मंच पर पहुंचे। इसके बाद असीस कौर को शेरशाह फिल्म के रातां लम्बियां गाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
जुबिन और असीस कौर को मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर का खिताब
आपके विचार
पाठको की राय