मुंबई: महाराष्ट्र की महिला और बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे ने 206 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने ठेकेदारों के बर्चस्व को कम करने की कोशिश की थी जिसके कारण मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया।
मुंडे जो कि देश से बाहर हैं कहा है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की इसलिए उन्हें अपने पद से त्यागपत्र देने का कोई इरादा नहीं है यदि मैं त्याग पत्र देती हूं तो इसका अर्थ यह होगा कि मैंने गलती की है। उन्होंने कहा कि जिस चिक्की के संबंध में मेरे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है उसी सूर्यकांत नामक व्यक्ति को पूर्व की कांग्रेस और राष्टवादी कांग्रेस सरकार ने चिक्की आपूर्ति का ठेका दिया था और जब हमारी सरकार आई तो हमने भी उसी व्यक्ति को चिक्की आपूर्ति का ठेका वर्ष 2014 में दे दिया।
पंकजा मुंडे ने कहा 'ठेका देना मेरे अकेले का निर्णय नहीं था। कुछ लोग मेरे पंख काटना चाहते हैं ताकि मेरा राजनीतिक भविष्य अंधकार पूर्ण हो जाए लेकिन मैं किसी भी तरह घबराने वाली नहीं हूं।' उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं और वह पूरी इमानदारी से जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।