नई दिल्ली : ललित मुद्दा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। जहा इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राज्यस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व कई अन्य इस मामले की चपेट में आ चुके है। लेकिन अब आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के सट्टेबाजी में शामिल होने का आरोप लगाया है। ललित मोदी ने ट्वीट कर उस चिठ्ठी को पोस्ट किया है जिसे उन्होंने आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन को लिखा था।
लंदन में रह रहे मोदी ने एक पत्र ट्वीट किया है और दावा किया है कि उन्होंने यह पत्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ डेव रिचर्डसन को जून 2013 में लिखा और इसमें ऐसी सूचना साझा की गई जो उन्हें उस वक्त मिली थी। चिठ्ठी में ललित मोदी ने आरोप लगाया है कि टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के रियल स्टेट कारोबारी के संपर्क में थे।
पत्र में इस कारोबारी के नाम का भी खुलासा किया गया। मोदी ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों ने सूचित किया कि इस कारोबारी ने नकद और अन्य तरह से तीन खिलाडिय़ों को भुगतान किया। उन्होंने कहा, उम्मीद करता हूं कि यह सही नहीं हो लेकिन अगर सच है तो इसका मतलब है कि कई और इससे जुड़े हैं।
ललित मोदी किया खुलासा: सट्टेबाजों के साथ थे, रैना, जडेजा और ब्रावो के संबंध
आपके विचार
पाठको की राय