रायपुर | हरियाणा में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस विधायकों की छत्तीसगढ़ में जमकर मेहमाननवाजी हो रही है। इन विधायकों को नवा रायपुर के मेफेयर होटल व रिसॉर्ट में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। विधायकों से किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। यहां कमरे से लेकर खाने की टेबल तक सभी ऑर्डर पूरे किए जा रहे हैं। कांग्रेस का बाड़ा बने इस होटल में विधायकों, हरियाणा कांग्रेस के पदाधिकारी व होटल स्टाफ के अलावा कोई अन्य व्यक्ति नहीं है। किसी अन्य को यहां एंट्री भी नहीं दी जा रही है। पहले दिन सीएम भूपेश बघेल विधायकों से मिले थे। मीडिया को भी होटल से दूर रखा गया है। रायपुर के होटल में 2 जून की रात को पहुंचे तमाम विधायक सियासी चर्चाओं में व्यस्त हैं।
क्रॉस वोटिंग के पेंच में हरियाणा के कांग्रेस विधायक रायपुर में बने मेहमान
आपके विचार
पाठको की राय