बिलासपुर। सेल्समैन से लिफ्ट मांगने वाला युवक मौका मिलते ही बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कोरबा के पुराना बस स्टैंड में रहने वाले धर्मेंद्र देवांगन निजी संस्थान में सेल्समैन हैं। वे अपने पड़ोसी की साली की शादी में शामिल होने के लिए रतनपुर करैहापारा आए थे। यहां वे शादी घर में कुछ देर स्र्कने के बाद घूमने के लिए भैरवबाबा मंदिर की ओर चले गए।मंदिर के आगे तक घूमने के बाद वे लौट रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी। वे युवक को अपनी बाइक में बिठकार भैरव बाबा मंदिर तक लाए। मंदिर के पास बाइक रोककर वे दर्शन के लिए गए। इस दौरान उन्होंने युवक को बाइक का ध्यान रखने के लिए कहा। मंदिर से वे प्रसाद लेकर बाहर निकले तो उनकी बाइक और युवक गायब थे। उन्होंने आसपास में अपनी बाइक की तलाश की। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लिफ्ट मांगने वाला युवक बाइक लेकर भागा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय