रायपुर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर मंत्री और विभागीय अधिकारियों के साथ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोनों मंत्रियों का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एयरपोर्ट पर प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने स्वागत किया।इसके साथ ही वे नवा रायपुर के उपरवारा गाँव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के लिए रवाना हुईं। इसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होटल ललित महल में जोनल मीटिंग में शामिल होने का कार्यक्रम है।स्मृति ईरानी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करने के लिए जोनल स्तर पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभागीय अधिकारियों ले रही हैं। केंद्र सरकार के पिछले आठ वर्षों के कामों की समीक्षा करने के साथ ही महिलाओं व बच्चों के कल्याण और सुरक्षा की योजनाओं का एजेंडा तय करने के लिए रायपुर पहुंची हैं।
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री स्मृति बनी आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षिका
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय