घूसखोरी मामले में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (राइट्स) के जीएम समेत 3 लोगों की गिरफ्तारी के बाद CBI ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, CBIकी टीम ने बिहार, झारखंड और दिल्ली के 12 ठिकानों पर छापेमारी की, यहां से 65.5 लाख रुपये जब्त किए गए। रांची की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने गुरुवार को राइट्स के जीएम अभय कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीनियर डीजीएम राजीव रंजन और हरदेव कंस्ट्रक्शन के अवतार सिंह को भी सीबीआई ने दबोचा था। इसी मामले में सीबीआई ने यह छापेमारी की है। उधर, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश सुनाया है।
बिहार-झारखंड के 12 ठिकानों पर CBI की छापेमारी
आपके विचार
पाठको की राय