भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी उस रिस्टोर ऑडी कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट 1985 में जीती थी। अपनी इस ऑडी 100 कार को वापस 37 साल पुराने लुक में देखकर शास्त्री भावुक हो गए और उन्होंने इसे फैन्स के साथ शेयर भी किया है। सुपर कार क्लब ऑफ इंडिया ने इस इनामी ऑडी कार को रिस्टोर किया है। यानी कि कार को वापस उसी लुक में लाया गया है जैसी ये 1985 में थी जब शास्त्री को पहली बार मिली थी। गौतम सिंघानिया ने इस विंटेज ऑडी 100 कार को पूर्व हेड कोच शास्त्री को सौंपी।भारतीय टीम ने 1983 में वर्ल्ड कप जीतने के दो साल बाद सुनील गावस्कर की कप्तानी में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को आठ विकेट से रौंदकर वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट 1985 का खिताब जीता था। इस पूरे टूर्नामेंट में शास्त्री ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
Audi 100 Car को देखकर भावुक हुए रवि शास्त्री
आपके विचार
पाठको की राय