भारत-पाकिस्तान सीमा पर पक्षी मिला था। विभिन्न जांच एजेंसियों और वन विभाग की टीम की पड़ताल में वह एक सामान्य सारस पाया गया। जिसे मुंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी ने अनुसंधान के लिए छोड़ा था। सारस अपना रास्ता भटक कर बॉर्डर पर पहुंच गया। संदिग्ध नहीं पाए जाने पर पक्षी को जांच एजेंसी ने वन विभाग को उचित संरक्षण और अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया है। बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि बीजराड़ थाना क्षेत्र में बॉर्डर पर स्थित आगीन शाह का तला गांव के किसान नेतराम मेघवाल के खेत में एक संदिग्ध पक्षी दिखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर हेड कांस्टेबल आसुराम मय टीम के मौके पर पहुंचे। प्रवासी पक्षी सारस के एक पैर में अंग्रेजी में ए वाई जेड अंकित रिंग और एक एलमुनियम की रिंग लगी हुई थी। दूसरे पैर में एक कैमरा नुमा डिवाइस लगा हुआ था। इस कैमरानुमा डिवाइस के पेंदे पर 'इफ फाउंड प्लीज कॉन्टेक्ट' लिखा था। जिसके आगे एक ईमेल आईडी और सीक्रेट नंबर लिखा हुआ स्टीकर लगा था। संदिग्ध पक्षी लगने पर थाना पुलिस ने बीएसएफ के अधिकारियों, बॉर्डर इंटेलिजेंस और वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर उन्हें मौके पर बुलाया। सभी टीमों ने प्रवासी पक्षी को चेक किया जिसमें पक्षी सामान्य सारस प्रजाति का पाया गया और जानकारी मिली कि पक्षी को मुंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी ने अनुसंधान के लिए छोड़ा है।