क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि, शनिवार को क्रिप्टोकरेंसी में कमजोरी देखने को मिली है। बिटकॉइन पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से 31,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड करने के बाद एक बार फिर 30 हजार डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं, बिटकॉइन की बात करें तो शनिवार को इसमें 0.12 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। सुबह 11 बजे के आस-पास बिटकॉइन 29,635.40 डॉलर पर था। बिटकॉइन में इस साल अब तक सबसे ज्यादा 35 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। यह पिछले साल के 69,000 डॉलर के अपने पीक से काफी नीचे कारोबार कर रहा है। इसी तरह Dogecoin 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 0.080677 डॉलर के स्तर पर नजर आ रहा है। Shiba Inu 4 फीसदी टूटकर 0.00001069 डॉलर पर है। वहीं, Solana 12 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 36.33 डॉलर पर है। एथर में शनिवार को 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यह 1,758.84 डॉलर के स्तर पर नजर आ रहा है।
30 हजार डॉलर के नीचे पहुंचा Bitcoin
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय