तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद डेरिल मिशेल और टाम ब्लंडेल के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 180 रन की अटूट साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मजबूत वापसी की। दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 141 रन पर सिमट गई। दिन का खेल खत्म होने के समय न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 236 रन बनाकर 227 रन की बढ़त बना ली। उस समय मिशेल 11 चौकों की मदद से 97 और ब्लंडेल 12 चौकों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे।दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 116 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन बाकी के तीन विकेट उसने 25 रन में गंवा दिए। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 43 रन जैक क्राउले ने बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने 55 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की हुई जबरदस्त वापसी
आपके विचार
पाठको की राय