पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल में कानून का राज स्थापित रहेगा और वह किसी के दवाब में आने वाले नहीं है। कुमार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि न्याय के साथ विकास के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने का काम किया है। 


लोगों ने वर्ष 2005 में उनपर विश्वास जताया था और उसके बाद से वह प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में वह किसी के दवाब में आने वाले नहीं है और किसी को चिंता करने एवं सोचने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कोई भी मामला हो वह हमेशा से ही एक ही बात कहते रहे है कि कानून अपना काम करेगा।


राज्य सरकार किसी को न फंसाती है और न ही किसी को बचाती है। उन्होंने कहा कि जो जैसा करता है उस पर कानून के अनुसार कार्रवाई होती है। इसी को कहते है 'कानून का राज'।