भोपाल। शहर के पिपलानी इलाके में मौसेरे भाई द्वारा 11 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने छेडख़ानी व रेप का प्रयास करने का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार पिपलानी थना इलाके मे रहने वाली 11 साल की किशोरी पांचवीं कक्षा की पढाई कर रही है। उसकी मौसी का परिवार भी उसके घर के पास है। बीती 31 मई की रात किशोरी अपने परिवार के साथ सो रही थी। उसी दौरान पास मे रहने वाली उसकी मौसी का लडका उसके कमरे मे दबे पॉच घूस आया ओर उसके बिस्तर में आकर अशलील छेडख़ानी करने लगा। आरोपी की हरकतो से किशोरी की नींद खुल गई, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ ज्यादती करने की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से भाग गया। बाद मे किशोरी परिजनो के साथ थाने पहुचीं, जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
11 साल की मासूम से मौसेरे भाई ने किया दुष्कर्म का प्रयास
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय