
नई दिल्ली : राजग सरकार ने पाकिस्तान के 158 हिंदुओं को भारत की नागरिकता प्रदान कर दी है.
राजग सरकार द्वारा पिछले साल सितम्बर में विशेष कार्यदल की स्थापना की घोषणा किए जाने के बाद से पाकिस्तान के 158 हिंदुओं को भारत की नागरिकता और 3,733 पाकिस्तानी हिंदुओं को दीर्घावधि वीजा प्रदान किया जा चुका है.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार देश भर के 26 जिलों में कार्यदल के 26 शिविर लगाए गए और इस दौरान मई तक नागरिकता के 1,681 आवेदन और दीर्घावधि वीजा के 1,665 आवेदन मंजूर किए गए.
प्रवक्ता ने यहां एक बयान में कहा कि जहां 158 पाकिस्तानी नागरिकों को नागरिकता प्रदान की गई वहीं 3,733 पाकिस्तानी हिंदुओं को दीर्घावधि वीजा जारी किए गए. दीर्घावधि वीजा चाहने वालों के हजारों आवेदन अभी भी सरकार के पास विचाराधीन हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल सितंबर में संयुक्त सचिव (विदेश) के तहत एक कार्यदल गठित करने को मंजूरी दी थी जो नागरिकता ओैर दीर्घावधि वीजा आवेदनों की निगरानी कर सके और इस प्रक्रि या की गति को तेज कर सके.
इस कार्यदल में चार सलाहकार हैं और इसने देशभर के ऐसे विभिन्न शहरों में संपर्क शिविर लगाए हैं जहां पड़ोसी देशों से काफी संख्या में हिंदू आकर रह रहे हैं.
कार्यदल ने न सिर्फ आवेदनों की निगरानी की बल्कि आवेदनों के निपटान करने के साथ-साथ जन शिकायतों को भी दूर करने का काम किया.