किंग खान बुल्गारिया की खूबसूरती पर मुग्ध हैं। मंगलवार देर शाम उन्होंने बुल्गारिया की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "कितनी खूबसूरत शाम है यहां। लगता है कि पूरा देश साइिकल पर घूमने निकल जाऊं।'
अगले ही दिन यानी बुधवार को शाहरुख खुद को रोक नहीं पाए और अपनी साइकिल उठाकर निकल पड़े। बुल्गारिया की सड़कों पर वे बेफिक्री से साइकिल चलाते दिखे।
इसकी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करके उन्होंने लिखा, "कहीं जाने के लिए ज़रूरी नहीं कि आपके पास बढ़िया राइड (लग्ज़री कार) हो...।'
शाहरुख को यह साइिकल निर्देशक रोहित शेट्टी ने गिफ्ट की है। दोनों बुल्गारिया में हैं और "दिलवाले' फिल्म की शूटिंग कर