जयपुर । सूचना एवं जन संपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने बूंदी पंचायत समिति के सालरिया गांव (सीलोर) में 15 लाख की लागत से बनने वाली पुलिया के शिलान्यास समारोह में आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार कृत संकल्पित होकर प्रदेश को विकास पथ पर आगे बढ़ा रही है। राज्य के हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास से अछूते रहे क्षेत्रों में भी व्यापक विकास कार्य करवाए है, जिनका लाभ आमजन को मिलने लगा है। विकास का यह क्रम अनवरत जारी रहेगा। शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत, सिंचाई, पेयजल, सड़क ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जिनमें तेजी से कार्य नहीं हो रहे हों। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की बरसों पुरानी पुनिया निर्माण की मांग आने वाले दिनों में पूर्ण हो जाएगी। पुलिया निर्माण से ग्रामीणों की राह आसान बनेगी। उन्हांने कहा कि मांगली नदी पर बनने वाली यह पुलिया सालरिया और भीमखेड़ा गांव को आपस में जोडेगी। उन्होंने कहा कि पुलिया निर्माण से एक गांव से दूसरे गावं में जाने वालों की दूरी भी कम हो जाएगी।
हर क्षेत्र में स्थापित हो रहे विकास के नए आयाम-मंत्री
आपके विचार
पाठको की राय