महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की कूल्हे की सर्जरी फिलहाल टाल दी गई है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके खून में कोरोना वायरस के डेड सेल्स पाए गए हैं। जिसके कारण ये फैसला लिया गया है। मनसे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को ये जानकारी दी। वह मंगलवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे।मुंबई में स्थित लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने राज ठाकरे और उनके परिजनों को बताया कि इस हालत में उन्हें एनेस्थीसिया नहीं दिया जा सकता क्योंकि उनके खून में कोरोना वायरस के डेड सेल पाए गए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि ऐसे में उनकी सर्जरी अगले सप्ताह के लिए टाल दी गई है। उन्होंने बताया कि सर्जरी की तारीख अभी तय नहीं है। दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। यहां आज उनकी कूल्हे की सर्जरी होनी थी। इस माह के आरंभ में 52 वर्षीय ठाकरे ने कहा था कि वह अपने घुटनों और पीठ में समस्या महसूस करा रहे हैं, जिसके लिए वह सर्जरी कराएंगे।
राज ठाकरे की सर्जरी एक सप्ताह के लिए टली
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय