दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो गुरुग्राम, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर समेत हरियाणा के अलग अलग हिस्सों में हल्की तीव्रता के साथ बारिश होगी। यही नहीं दिल्ली/एनसीआर और आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
हरियाणा से बांग्लादेश के बीच पूर्व से पश्चिम कम दवाब क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में एक हफ्ते तक लू चलने की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञानी देश में पहले से लगाए गए अनुमान से ज्यादा बारिश होने की संभावना जता रहे हैं।
देश के कई हिस्सों में आंधी तूफान का अलर्ट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय