बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करते हुए ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम भी सामने आया था। एक्ट्रेस को आरोपी माना गया था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। करीब एक महीना जेल में रहने के बाद एक्ट्रेस को बेल मिली थी लेकिन उन्हें विदेश यात्रा करने की अनुमति कोर्ट ने नहीं दी थी। एनसीबी ने गिरफ्तारी के दौरान ही एक्ट्रेस का पासपोर्ट जमा करा लिया था। लेकिन अब मुंबई की अदालत से उन्हें इस मामले में राहत मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें सशर्त विदेश जाने की इजाजत दी है।रिया चक्रवर्ती के वकील ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि एक्ट्रेस को IIFA अवॉर्ड के लिए 2 जून से लेकर 8 जून तक अबू धाबी जाना है और इसके लिए उन्हें पासपोर्ट वापिस किया जाए। उनके वकील ने कोर्ट में आगे कहा कि, आईफा के निदेशक और सह-संस्थापक ने रिया को ग्रीन कार्पेट पर चलने और 3 जून को अवॉर्ड देने और 4 जून को इवेंट में शामिल होने व मेजबानी करने के लिए इंवेटशन भेजा है।