जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अवधेश मीणा ने अधिकारियों को मानसून के दौरान अतिवृष्टि से निपटने के लिए 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिये। बाढ़ नियंत्रण कक्ष फायर स्टेशन घाट गेट, आमेर एवं बनीपार्क में स्थापित किये जायेंगे साथ ही 24 घंटे के लिए तीन पारियों में पर्याप्त स्टाफ भी नियुक्त किये जायेंगे।
आयुक्त मीना ने बाढ नियंत्रण के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर पूर्व तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उन्होंने अतिवृष्टि होने पर आश्रय स्थलों का चिन्हीकरण, पर्याप्त जांच में संसाधन व मिट्टी भरे कट्टे तैयार करने, ट्रैक्टर, डम्पर, जेसीबी, मढ़ पम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कच्ची बस्तीयों, नालों के आस-पास, पानी इकठ्ठा होने वाले स्थानों पर चेतावनी वाले साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। आयुक्त मीना ने जोन के सभी अधीशाषी अभियंताओं को निर्देश दिये तथा गोताखोरों व तेराकों की मोबाईल नंबर सहित सूची तैयार रखने के साथ ही शहर की पुरानी जर्जर हवैलियों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त स्वास्थ आशीष कुमार, जोन उपायुक्त मेघराज सिंह मीना, राकेश मीना, कनक जैन, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एस. के. वर्मा, अधीक्षण अभियंता अनिल घीया, अधीशाषी अभियंता दिनेश गुप्ता, मधुसूधन रैना, किशन लाल मीना, महेन्द्र सिंह, मदन मोहन शर्मा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निगम हैरिटेज में 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित होंगे
आपके विचार
पाठको की राय