इंदौर। नगर निगम के उद्यान अधिकारी एयू खान को बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया। यह कार्रवाई मेघदूत उपवन घोटाले में उन्हें जेल भेजने पर की गई। बुधवार को निगमायुक्त मनीष सिंह ने इस आशय के आदेश जारी किए। उनकी जगह गोमा की फेल के जोनल अधिकारी शांतिलाल यादव को निगम का उद्यान अधिकारी बनाया गया है। वे पहले भी यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इस दौरान वे जेडओ के प्रभार से मुक्त रहेंगे। दोनों आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं जिनकी पुष्टि आगामी मेयर-इन-काउंसिल (एमआईसी) में ली जाएगी।
इंदौर नगर निगम के उद्यान अधिकारी एयू खान सस्पेंड
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय