जयपुर। हजारों रेलयात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करने का सनसनीखेज वीडियो मिला है। घटना बांदीकुई से दिल्ली जाने वाली ट्रेन की है। यहां एक वयमक्ति ने फेसबुक पर लाइव आकर ट्रेन के इंजन को दौड़ाया। घटना की जानकारी लगते ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी का नाम सुखराम लांगड़ी है। यह लोकोमोटिव इंजन के बारें में कुछ नहीं जानता। अब उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने वाले वास्तविक लोको पायलट प्रहलाद मीणा और उसके असिस्टेंट को बर्खास्त करने के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया है। लोको पायलट से पूछताछ के बाद ही पूरा माजरा सामने आ पाएगा कि यह नौसिखिया शख्स इंजन कैसे चला रहा था और इसको इंजन में किसने घुसने दिया। हालांकि कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस तरह की लापरवाही हजारों लोगों की जान के लिए खतरा हो सकती थी।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बांदीकुई जंक्शन का है। बताया जा रहा है कि जयपुर से पहुंची आश्रम एक्सप्रेस में एक शख्स अचानक लोको पायलट केबिन में बैठ गया। इतना हीं नहीं जैसी ही ट्रेन जंक्शन से रवाना हुई आरोपी शख्स ने फेसबुक पर लाइव वीडियो पोस्ट कर दिया। वीडियो में वह ट्रेन चलाते दिख रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रेन में कई यात्री सवार थे। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक लोको पायलट प्रहलाद मीणा और उसके असिस्टेंट को बर्खास्त करने के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया है। बताया जा रहा है कि इंजन में बैठे शख्स पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। ट्रेन में इस तरह से सफर करना गलत है। मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने के दौरान आरोपी शख्स इंजन केबिन में अकेला था। उसे कंट्रोल संबंधी कोई जानकारी नहीं थी। इस दौरान ट्रेन में कई यात्री सफर कर रहे थे। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था।
नौसिखिए ने दौड़ाई ट्रेन, फेसबुक लाइव किया, लोको पायलट होगा बर्खास्त, कमेटी गठित
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय