फ्रेंच ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने गत चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में नडाल का सामना जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव से होगा। जोकोविच ने पिछले साल नडाल को हराकर फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था। अब नडाल ने उन्हें हराकर पिछले साल की हार का बदला ले लिया है। नडाल सबसे ज्यादा 13 बार फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट में वो सिर्फ तीन बार हारे हैं और दो बार उन्हें जोकोविच ने मात दी है।फ्रेंच ओपन 2022 के सबसे तगड़े और हाई प्रोफाइल मैच का नतीजा सबके सामने है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच पर 13 बार के फ्रेंच ओपन विजेता राफेल नडाल का पलड़ा भारी रहा। इसी के साथ नडाल 15वीं बार फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल खेलते दिखेंगे। नडाल रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम जीतने से नडाल बस दो कदम दूर खड़े हैं।
राफेल नडाल सेमीफाइनल में पहुंचे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय