कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' का फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म 3 जून को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है। यानी फिल्म तेलुगू के अलावा, तमिल, कन्नड, मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर पहले आ चुका है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं, अब इस फिल्म का हिंदी में पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने का टाइटल 'बदले बदले' है, जिसे रैप वर्जन में जारी किया गया है।
कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' का गाना 'पत्थला पत्थाला' काफी पसंद किया था और 'बदले बदले' इसी गाने का हिंदी वर्जन है। इस गाने का वीडियो काफी मजेदार है, जिसमें कमल हासन के डांस मूव्स के साथ-साथ फोटोज के जरिए एक्शन दिखाया गया है। इस गाने को आवाज कमल हासन और रफ्तार (रैपर) ने दी है। रफ्तार का रैप काफी शानदार है। वहीं, इस गाने को लिखा रकीब आलम ने है और इसे कंपोज अनिरुद्ध रविचंदर ने किया है।
'विक्रम' कमल हासन की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और लिखा भी उन्होंने ही है। फिल्म का निर्माण राज कमल के 'राज कमल फिल्म इंटरनेशनल' के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म में कमल हासन के साथ विजय सेतुपति, फहद फासिल जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 3 जून को रिलीज किया जाएगा