अलीगढ़ । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कलेक्ट्रेट परिसर में 04 नवीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एम्बुलेंस सेवा मरीजों के लिये वरदान साबित हो रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिये जनपद को 04 नवीन एम्बुलेंस प्रदान की गयीं हैं, इससे जनपदवासियों को आकस्मिक अवसर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिले को चार नई एंबुलेंस प्रदान की गई हैं, जो प्रोजेक्ट 108 पर संचालित हैं। सभी एम्बुलेंस नए उपकरण और दवाइयों से लैस हैं। गाड़ियों के बदलाव के साथ साथ नई तकनीकी के साथ सभी 108 एंबुलेंस को जोड़ा गया है। जो कम समय में मरीज को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाने में तत्पर रहते हुए स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगीं। जल्द ही जनप को चार नई एम्बुलेंस और मिलेंगीं।
प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया आकस्मिक स्थिति में 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ लिया जाता है। यदि किसी को अचानक दिल का दौरा, तेज पेट दर्द, किसी भी प्रकार की दुर्घटना, जानवरों के काटने, बेहोशी हालत हो तो वह 108 नं0 डायल कर एम्बुलेंस सेवा का लाभ ले सकता है। इसी प्रकार तेज बुखार व संक्रमण होने पर, डायरिया व मौसम से जुड़ी कोई बीमारी, मधुमेह की परेशानी होने पर, लकवा व मिर्गी का दौरा पड़ने पर, मानसिक अवसाद होने व जहर का सेवन करने पर, प्राकृतिक आपदा के समय कोई बड़ी जनहानि होने एवं आग लगने की आपातकालीन स्थिति में भी आप 108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ ले सकते हैं।
जनपद को मिलीं चार नई एम्बुलेंस, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झण्डी
आपके विचार
पाठको की राय